October 7, 2024

सुब्रत साहू की अध्यक्षता में बना सात सदस्यीय नरवा मिशन

रायपुर । प्रदेश में नरवा कार्यक्रम के सुचारू संचालन और नरवा विकास के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सरकार ने नरवा मिशन का गठन किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नरवा विकास के किए जा रहे कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में सात सदस्यीय नरवा मिशन का गठन किया गया है। इसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्न्ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैंपा वी श्रीनिवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन) अरूण कुमार पांडेय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के आयुक्त मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी डा. तंबोली अय्याज फकीर भाई और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के मुख्य अभियंता नारायण निमजे नरवा मिशन के सदस्य होंगे।

Share