October 6, 2024

मोर चिन्हारी: रक्षाबंधन व तीज स्पेशल, हैंडीक्राफ्ट एवं हैंडलूम फैशन व लाइफस्टाइल एग्जीबिशन

रायपुर में दिनांक 1 से 9 अगस्त सिंधु पैलेस भवन बीटीआई ग्राउंड के सामने शंकर नगर रायपुर में हो रहा है। इस प्रदर्शनी में देश के प्रख्यात प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हथकरघा के कलाकारों द्वारा तैयार किए गए सामग्री का विक्रय किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रुप से हस्तशिल्प की राखी, ज्वेलरी, चूड़ी, श्रृंगार एवं हैंडलूम में पंजाब की फुलकारी, मध्य प्रदेश का चंदेरी, बिहार का भागलपुरी, उत्तर प्रदेश का बनारसी, उड़ीसा का संबलपुरी, कॉटन, खादी, आसाम, बंगाली साड़ी व सूट आदि के साथ साथ रक्षाबंधन एवं तीज के अवसर पर उपहार स्वरूप देने के लिए हस्तशिल्प सामग्री उपलब्ध है। इसके अलावा कारपेट की प्रीमियम रेंज, सहारनपुरी फर्नीचर, होम डेकोरेशन के क्रिएटिव एवं लेटेस्ट डिजाइन के आइटम भी उपलब्ध हैं। उक्त आयोजन सर्व उदय वेलफेयर सोसाइटी, रायपुर द्वारा किया जा रहा है।

Share