October 7, 2024

एक थ्रो ने बांग्लादेश के लिए पलट दी बाजी, नहीं तो जीत जाता जिम्बाब्वे

नई दिल्ली, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 का मुकाबला खेला गया, जो काफी रोमांचक था, लेकिन जीत बांग्लादेश की टीम को मिली। हालांकि, 19वें ओवर की तीसरी गेंद तक जिम्बाब्वे की टीम मैच में आगे नजर आ रही थी, लेकिन चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने एक ऐसा थ्रो मारा, जिसने मैच का पासा पलटने का काम कर दिया। दरअसल, बांग्लादेश के लिए 19वां ओवर कप्तान शाकिब अल हसन ने फेंका। उन्होंने पहली 3 गेंदों पर 7 रन दिए थे। अगली 9 गेंदों पर 19 रन जिम्बाब्वे को बनाने थे और ये काम जिम्बाब्वे के लिए आसान था, क्योंकि क्रीज पर सीन विलियम्स और रयान बर्ल थे, जो अच्छी साझेदारी बना चुके थे। विलियम्स 64 और बर्ल 27 रन बना चुके थे, लेकिन 19वें ओवर की चौथी गेंद ने बाजी पलट दी। शाकिब की इस गेंद को सीन विलियम्स ने खेला, लेकिन गेंद शाकिब के करीब ही रही और इस बीच सीन विलियम्स दौड़ पड़े, लेकिन शाकिब ने गेंद पर झपट्टा मारा और अपने बाएं हाथ में पकड़ लिया। गेंद के हाथ में आते ही शाकिब ने नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स पर निशाना साधा और स्टंप्स अपने दमदार थ्रो के चलते बिखेर दिए। उस समय सीन विलियम्स फ्रेम में भी नहीं थे। इसी थ्रो के चलते बांग्लादेश ने वापसी और आखिरी में मैच 3 रन से जीत लिया, क्योंकि दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और बर्ल नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े रह गए।

Share