October 7, 2024

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदनों की संख्या में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी

रायपुर। राज्य में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल शुरू होने से पिछले वर्ष की तुलना में आवदेनों की संख्या में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंर्तगत स्थापित लोक सेवा केंद्रों बीते छह माह में हर महीने औसतन तीन लाख से अधिक लोग आवेदन कर रहे हैं।

126 नागरिक सुविधाएं मिल रही हैं

छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि राज्य में विभिन्न विभागों की 126 से अधिक नागरिक सेवाएं निर्धारित समय सीमा में दी जा रही हैं। नागरिकों को जनोपयोगी सेवाओं की उपलब्धता के लिए राज्य में 1475 लोक सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सीईओ विश्नोई ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल नागरिक सुविधाओं के लिए बनाया गया है और यह सातों दिन चौबीस घंटे की तर्ज पर काम कर रहा है।

Share