October 7, 2024

स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

 नारायणपुर, शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के एकीकृत तत्वाधान में बीते 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 का विषय  सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण था। यह कार्यक्रम शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम तथा रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. सुमित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सी.वी. रमन के प्रयोगों, सद्धांतो, विज्ञान दिवस के उद्देश्य एवम उनसे जुड़ी महतपूर्ण बातों से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगो को विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूक करना तथा विज्ञान प्रद्यौगिकी के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो विज्ञान के प्रति जागरूक होने को कहा ।

Share