October 6, 2024

विश्व महिला दिवस पर वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान मिला

8 मार्च विश्व महिला दिवस के दिन वाग्धारा स्वयंसिद्धा सम्मान मिलना। ये पल मेरे जीवन की कहानी के एक सुंदर अध्ययन में शामिल हो गया है। ये केवल सम्मान नही है ये मेरे लिए एक जिम्मेदारी है। इस सम्मान ने कला और समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है। सम्मान लेना इतना आसान नहीं होता जैसे ही आप इसे अपने हाथों में लेते हैं वैसे ही आपको आपकी अंतरात्मा कहती है अब इस सम्मान का सम्मान बनाए रखने की एक जिम्मेदारी और आ गई है। यह सम्मान केवल मेरा नही है यह सम्मान मेरे उन सभी मार्गदर्शकों मेरे गुरुओं, माता पिता सभी साथियों का है जिन्होंने मुझे भरपूर प्यार,साथ और मेरे हर कार्यों में मुझे प्रोत्साहित करते रहें हैं। मैं जब भी हारी मेरा मनोबल बढ़ाया और हमेशा मेरे साथ खड़े रहें ।

विश्व महिला दिवस के दिन यह सम्मान मिलना और प्रसिद्ध
अभिनेत्री, नृत्यांगना, सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी जिन्होंने अपने कार्यों से सिद्धि किया है कि नारी केवल शक्ति नही महाशक्ति है ऐसी हस्ती के समकक्ष खड़े होकर महाराष्ट्र के राज्यपाल जी के हाथों सम्मान प्राप्त करना मेरे लिए काफी सुखद और गौरवान्वित छड़ रहा। जिन्हें मैं बचपन में चाचा चौधरी के नाम से जानती थी श्री रघुवीर यादव जी ऐसे कलाकर के समक्ष बैठने और उनसे मिलने का मौका मिला। एक सुखद अनुभूति और सांझा करना चाहती हूँ। जब मैं सम्मान लेने हमारे छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लुगरा हाथ मे ककनी हरैया और गले में हमारे बस्तर के चक्ति माला पहन के राजभाव जाने के लिए निकली रास्ते भर हमारा छत्तीसगढ़ी लिबास आकर्षण का केंद्र बना रहा और जब मैं राजभाव के अंदर गई तब भी ये आकर्षण का केंद्र बना रहा कुछ लोगों ने यहाँ तक पूछा कि ये साड़ी कहाँ की है इसका कारण ये भी था कि मैंने इस छत्तीसगढ़ी साड़ी में गोदना पेंटिंग की हुई है। लोगों को हमारे यहाँ का ये लिबास काफी पसंद आया और उस पूरी भीड़ में यह लिबास मुझे एक अलग पहचान दे रही थी। मैं काफी खुश हूँ कि मुझे यह स्वभाग्य मिला कि हमारे छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान दिला पाई। हर पल सुखद रहा जिस चेयर पर मुझे बैठना था। उस चेयर पर बिलासपुर, छत्तीसगढ़ लिखा देख लगा आज पूरा छत्तीसगढ़ मुम्बई आ गया है ये पल जीवन में खूबसूरत पलों में शामिल हो गया है। मैं आभारी हूँ वाग्धारा के अध्यक्ष श्री वागीश सारस्वत जी का जिन्होंने विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों से लोगों का चुनाव किया उन राज्यों में हमारे छत्तीसगढ़ को भी आपने स्थान दिया।
अब मेरी जिमेदारी है कि छत्तीसगढ़ के इस राष्ट्रीय स्तर के
सम्मान को विश्व स्तर तक पहुंचा सकूं। बस आप लोगों का साथ
यू ही बना रहे।

Share