October 7, 2024

छ.ग. कुनबी समाज महासंगठन द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों की वार्षिक महापंचायत बैठक

रायपुर । छ.ग. प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन द्वारा दिनांक 28 मई को वृन्दावन हॉल सिविल लाईन्स रायपुर में वार्षिक महापंचायत बैठक सम्पन्न हुई। इस महापंचायत में सामाजिक हितों के लिए सर्व सहमति से महत्तवपूर्ण निर्णय लिये गये जिससे कि समाज का सर्विधिक विकास हो ।

इस महापंचायत बैठक में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले क्रेबिट मंत्री गुरु कुद्र कुमार पर विधायक सत्यनारायण शर्मा थे ।

जिनके हाथो से दिप प्रज्जवलित करवाया गया। इस समाज के वरिष्ठ व्यक्ति श्री डी. आर. ब्राम्हणकर तथा श्री जे. अन. गोन्दुड़े जी को उत्कृष्ट अलंकार कुनबी गौरव सम्मान दिया गया । प्रदेश कुनबी समाज के प्रत्येक जिलों जैसे रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंरगढ़ व अन्य जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता जिन्होने समाज या परिवार में उत्कृष्ट कार्य किये है, उन्हें मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदेश कुनबी समाज की वार्षिक पत्रिका कुनबी दर्शन का विमोचन हुआ। साथ ही उत्कृष्ठ कार्यों के लिए महिला गौरव श्रीमती मनिषा बारसे जी को महिला कुनबी गौरव सम्मान दिया गया सम्मान दिया गया । छत्रपति शिवाजी जयंती में प्रस्तुत झांकियों तथा उनके प्रभारी कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।

बैठक में सामाजिक हित के महत्तवपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई एवं समाज के सभी दानदाताओं का सम्मान हुआ । इस वार्षिक महापंचायत बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजीत भाऊ मुनेश्वर, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा बारसे, प्रदेश महासचिव पंकज ब्राम्हणकर, हेमराज हाथीमारे, प्रदेश सचिव अमित डोये, प्रदेश सहसचिव निकेश तितरमारे, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलिप गेडेकर, प्रसार प्रसार कार्यकर्ता धुर्वास मटाले, दिनेश पागोटे, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य वनिता कुथे, पुष्पा भुते, संगठन प्रमुख स्मितल राऊत, महिला मंडल अध्यक्ष सारिका गेडेकर, उपाध्यक्ष नैना गाढवे, बचिव रागिनी गेडेकर, सहसचिव लता झलके, कोषाध्यक्ष हेमलता शिवनकर सम्मिलित थी । श्रीमती रागिनी गेडेकर महिला मंडल सचिव : मो. 9926555443

Share