October 7, 2024

रायपुर के शोधार्थी ने ऐसा माडल तैयार किया है, जो स्तन कैंसर के इलाज में मददगार होगा

रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) रायपुर के शोधार्थी ने ऐसा माडल तैयार किया है, जो स्तन कैंसर के इलाज में मददगार होगा। इससे ना सिर्फ स्तन कैंसर की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा, बल्कि मरीज के लिए कीमोथेरेपी की उपयोगिता व जोखिम का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा। एनआइटी की शोधार्थी प्रियंका खन्ना ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों की बढ़ती संख्या और इलाज में सहयोग के लिए शोध कर माडल (हाइब्रिड माडल बेस्ड आन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंशन) तैयार किया है। साफ्टवेयर के माध्यम से स्तन कैंसर रोगी के एमआरआइ का आंकलन किया जाता है। कैंसर के फैलाव व स्थिति को भापकर यह परिणाम निकाला जाता है कि मरीज में कीमोथेरेपी कितना कारगर होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के साथ तैयार माडल को इस तरह विकसित किया गया है कि यह एमआरआइ को स्कैन कर अधिकतम 10 मिनट में रिपोर्ट दे देता है। ब्रेस्ट कैंसर के 600 रोगियों के डाटाबेस के आधार पर हुए शोध में 85 प्रतिशत तक परिणाम मिले हैं।

Share