October 7, 2024

एक साल में 12 लाख से अधिक कीमत के नशे का सामान किया जब्त

बिलासपुर। भारतीय रेलवे यात्रियों और सामानों के परिवहन में अग्रणी भूमिका निभाता है और भारत में इसका सबसे व्यापक नेटवर्क है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए इस तरह के नशीले पर्दाथों की तस्करी और रेलवे को एनडीपीएस के अवैध परिवहन का माध्यम बनने से रोकना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है । भारत सरकार ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को तलाशी लेने, एनडीपीएस को जब्त करने के लिए और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1984 के प्रावधानों के तहत तस्करों को गिरफ्तार करने और उन्हें शक्तिशाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपने के लिए शक्तियों का प्रयोग करने और कर्तव्यों का पालन करने का अधिकार दिया है । एनडीपीएस के खतरे पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए, आपरेशन नार्कोस नामक कोड के साथ रेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महीने का अखिल भारतीय अभियान जून के महीने में प्रारंभ किया गया था। इस आपरेशन के तहत रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के माध्यम से नारकोटिक्स उत्पादों को लेकर जाने वाले वाहक/ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Share