October 7, 2024

रायपुर से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें पांच फरवरी तक रहेंगी रद

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होकर गुजरने वाली करीब आठ ट्रेनें दो फरवरी से पांच फरवरी तक रद रहेंगी। यह निर्णय रेलवे ने नान इंटरलाकिंग कार्य करने के लिए लिया है। इस फैसले से उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जो छत्‍तीसगढ़ और महाराष्‍ट्र के बीच सफर करेंगे। जानकारी के मुताबिक नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी रेल लाइन में विद्युतीकरण और पानीजाब रेलवे स्टेशन से जोड़ने नान इंटरलाकिंग का काम किया जाना है, जिसकी वजह से दो से पांच फरवरी तक आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी। ट्रेन रद होने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने इसके लिए खेद जताते हुए विकास कार्य कराने में यात्रियों से सहयोग देने की अपील की है।ये ट्रेनें रहेंगी रदरायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, तीन और चार फरवरी को दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल, गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल, ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद रहेगी। इसी तरह बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन गोंदिया और दुर्ग के बीच रद रहेगी। रायगढ़- गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस गोंदिया और दुर्ग के बीच रद रहेगी। दो, तीन और चार फरवरी को गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन, तीन,चार और पांच फरवरी को झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोचरेलवे प्रशासन ने यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उददेश्य से सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा है। अतिरिक्त कोच की सुविधा सिकंदराबाद से एक फरवरी से 26 फरवरी और दरभंगा से चार फरवरी से एक मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

Share