October 7, 2024

 दो दिवसीय गरियाबंद चैंपियन ट्रॉफी वॉलीबॉल महिला वर्ग का आयोजन 

मुकाबला में भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर ने 3:0 से  मैच जीता

गरियाबंद। गरियाबंद मुख्यालय के हृदय स्थल गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित दो दिवसीय गरियाबंद चैंपियन ट्रॉफी वॉलीबॉल महिला वर्ग का आयोजन स्थानीय कान्हा युवा मण्डल गांधी मैदान के बैनर तले किया गया था ,जिसमे छत्तीसगढ़ के 6 नामचीन महिला टीम को आमंत्रित किया गया था ।उक्त चैंपियनशिप में बीएसपी भिलाई, भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर, राजनांदगांव,कबीरधाम, खमरिया तथा गरियाबंद की टीम सम्मिलित थी, लीग कम लीग पद्धति से पहली बार खेले गए इस चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर एवम खमरिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया

5 सेट के इस रोमांचक मुकाबला में भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर ने 3 : 0  से यह मैच जीत लिया। समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि युगल किशोर पांडे,विशिष्ट अतिथि गैंदलाल सिन्हा, श्रीमती विमला साहू,अजय दासवानी जी,श्रीवास जी  के  शुभ हाथों विजेता टीम को 26000 हजार  तथा उपविजेता टीम को 12000 हजार  नकद राशि के साथ – साथ आकर्षक चैंपियन कप  प्रदान किया गया। इस पूरे चैंपियनशिप में पृथक रूप से बेस्ट स्पाइकर,सेटर, ब्लॉकर,सर्विसर,तथा लिब्रो का चयन कर व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया।  गरियाबंद वॉलीबॉल का नर्सरी कहलाता है,इस शहर से सैकड़ों राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं और वर्तमान में  निकल भी रहे हैं, इस वर्ष स्कूल विभाग द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिता में चार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी  लेवल पर अपना परचम लहराया है,इन खिलाड़ियों को बाबू स्पोर्ट्स के संचालक मो.अख्तर भाई द्वारा अपने मरहूम पिता मो.अकबर अधिवक्ता की स्मृति मे आकर्षक मुमेंटो तथा,62 प्रशिक्षु बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया गया।गौरतलब बात यह है की छत्तीसगढ़ राज्य में पुरष वर्ग का चैंपियनशिप हजारों के तादात में होता है,पर महिला वर्ग के लिए गिने चुने चार से पांच जगह ही आयोजन किया जाता है,जिसमे गरियाबंद  को पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा आयोजन के लिए जाना जाता है,जिसका पूरा श्रेय कान्हा युवा मण्डल के संयोजक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी तथा नगर खेल द्रोणाचार्य से सम्मानित श्री संजीव साहू को जाता है। महिला वॉलीबॉल के इस महा कुंभ में पत्रकार संघ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था,जिसमे गरियाबंद के वरिष्ठ पत्रकार सम्मानिय फारुख मेमन जी ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों का दिल जीत लिया।वही कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री युगल किशोर पांडे जी ने आयोजकों एवम खिलाड़ियों को विशेष शुभकामनाएं दिए,तथा जीत के बाद संयम और हार के बाद परिश्रम का गुर बताए। बाहर से आए कोच, खिलाड़ियों ने आयोजन के आलावा आवास भोजन,मैदान एवम गरियाबंद के दर्शक दीर्घा का जमकर तारीफ किए, गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर के अध्यक्ष श्री विनय दासवानी एवम प्रकाश रोहरा ने अगले वर्ष और भी ज्यादा आकर्षक चैंपियनशिप कराने का आश्वाशन खिलाड़ियों को दिए हैं।मैच को निर्विवाद रूप से संचालित करने के लिए आए निर्णायको को स्मृति चिन्ह के अलावा नकद राशि तथा टी शर्ट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रर्दशन करते हुवे श्री सूरज राव महाडिक वॉलीबॉल कोच ने सभी अतिथियों ,कोच,तथा खिलाड़ियों,खेल प्रेमी ,खेल आयोजन में सहयोग देने वालो (प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष ) को आयोजन समिति की ओर से कृतज्ञता जाहिर करते हुवे लोगो से बेटियो को पढ़ाई के साथ -साथ खेल मैदान तक भेजने का अपील किए। इस चैंपियनशिप को राज्य में पहचान देने वाले  वो कर्मयोगी जिनके सहयोग से यह सब  संभव हो पाया, जिनमे  सर्व श्री गफ्फार (गफ्फू) मेमन नगर पालिका अध्यक्ष गरियाबंद,मनोज खरे जी ,प्रहलाद टिंकू ठाकुर,संदीप सरकार,  गैंदलाल सिन्हा,विनय दासवानी प्रकाश रोहरा,अजय दासवानी,ऋतिक सिन्हा, ऐश्वर्य यदु,श्रीवास जी,गिरीश शर्मा,आनंद झा, अख्तर भाई,सूरज राव महा डिक,महेंद्र यादव, जीतू सेन होरी यादव,रमेश यादव,रवि यादव,रहासो यादव,आकाश तिवारी, लल्लू यादव,धीरज बिहारी,के नाम प्रमुख है।

Share