October 7, 2024

कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर

राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच खींचतान शुरू हो गई है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को क्रॉस वोटिंग का डर ज्यादा सता रहा है। हरियाणा और राजस्थान में तय सीटों से ज्यादा उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं राजस्थान में भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन देकर कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इस कारण से राजस्थान में राज्यसभा की सीट जीतने के लिए सेंधमारी की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई है और कांग्रेस पार्टी ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को फूट से बचाने के लिए उदयपुर और जैसलमेर के रिजॉर्ट में सुरक्षित पहुंचने के लिए कहा है।

राजस्थान में ऐसा है राज्यसभा का गणित

राजस्थान से चौथी राज्यसभा सीट के लिए Zee ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें भाजपा ने समर्थन भी दिया है। दरअसल राज्यसभा की 3 सीटें जीतने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस राजस्थान से अपने विधायकों को उदयपुर के अरावली रिजॉर्ट में पहुंचने के लिए कहा है। वहीं खबर ये भी है कि जयपुर के क्लार्क होटल में कांग्रेस के चल रहे प्रशिक्षण शिविर के बाद विधायकों को उदयपुर रिसोर्ट पहुंचाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में भी 40 कमरे बुक किए गए हैं।

Share