October 6, 2024

दर्जी की हत्या ‘आतंकवाद का कृत्य’: बोम्मई

बेंगलुरु: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या को ‘आतंकवाद का कृत्य’ करार देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि घटना के पीछे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है और वह चाहते हैं कि मामले की पूरी तरह जांच हो। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत घटना के पीछे जो भी शामिल हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए और ‘‘दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए’’। बोम्मई ने कहा, ‘‘उदयपुर की घटना जघन्य और अमानवीय कृत्य है। यह आतंकवाद का कृत्य है। इसके पीछे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए।’’ उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में राजस्थान सरकार से अनुरोध किया कि मामले की विस्तार से जांच की जाए और हत्या में शामिल अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य का पता लगाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा देने के लिए कदम उठाने चाहिए।

Share