October 7, 2024

प्रदेश में मिले मंकीपाक्स के दो संदिग्ध मरीज, कोरोना संक्रमण भी बढ़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 640 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। वहीं दुर्ग जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। रायपुर जिले में कोरोना के सर्वाधिक 224 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, करीब पांच महीने बाद रायपुर में दो सौ से अधिक मरीज मिले हैं। इधर, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की चिंता उस वक्‍त और बढ़ गई जब प्रदेश में मंकीपाक्‍स के दो संदिग्‍ध मिले हैं। इसमें एक मरीज भिलाई और दूसरा रायपुर का है। खबरों के अनुसार मरीज में मंकीपाक्‍स के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि लक्षणों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जीनोम जांच के लिए भेजा है। भिलाई के चौहान टाउन ग्रीन वैली में मिला मंकीपाक्‍स का संदिग्‍ध बीते 21 जुलाई को ओमान से रायपुर लौटा था।

Share