October 7, 2024

अमित शाह सीमांचल से फूंकेंगे बिगुल

पटना, नीतीश कुमार के पालाबदल के चलते बिहार की सत्ता से बाहर हुई भाजपा ने अब राज्य में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भले ही आम चुनाव में अभी करीब 20 महीनों का वक्त है, लेकिन भाजपा मिशन मोड में आ चुकी है। इसी के तहत अमित शाह अगले महीने पूर्णिया और किशनगंज के दौरे पर निकलने वाले हैं। इस दौरान वह कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। 23 सितंबर से शुरू हो रहे अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को भाजपा की मिशन 2024 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। बिहार में भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद राज्य का अमित शाह का यह पहला दौरा होगा। अमित शाह के दौरे की पुष्टि करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वह सीमांचल क्षेत्र में 23 और 24 सितंबर को रहेंगे। उन्होंने कहा, ’23 सितंबर को पूर्णिया में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में बिहार के सभी सीनियर नेता मौजूद रहेंगे। अगले दिन वह किशनगंज में रहेंगे और यहां भी एक रैली को संबोधित करेंगे।’ अमित शाह के किशनगंज दौरे की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि इस दौरान वह सीमा सुरक्षा में लगे अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। खासतौर पर सीमांचल के जिलों में घुसपैठ की समस्या पर वह चर्चाकर सकते हैं। दरअसल इन जिलों में मुस्लिमों की बड़ी आबादी है और भाजपा जनसंख्या के असंतुलन एवं घुसपैठ को मुद्दा बनाती रही है।

Share