October 7, 2024

दिसंबर में शुरू होगा चंदनीडीह एसटीपी प्लांट

रायपुर। जीवनदायिनी खारुन नदी को रायपुर शहर के सबसे बड़े चिंगरी नाले के पानी से प्रदूषण-मुक्त रखने के लिए चंदनीडीह में प्रस्तावित एसटीपी प्लांट दिसंबर में शुरू हो जाएगा। रेलवे की लाइन बीच में आने की वजह से इसका निर्माण कार्य आठ माह से लटका हुआ था। अब रेलवे और नगर निगम के बीच सहमति बनने से रास्ता साफ हो गया है। यह प्लांट 100 करोड़ की लागत से बन रहा है। इससे तीन-चार क्षेत्रों में पेयजल पहुंचेगा। रेलवे लाइन के नीचे से पाइपलाइन बिछाकर पानी को साफ करने के लिए चंदनीडीह ले जाना है। ऐसे में इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा होने में फरवरी तक का समय लगने की संभावना है। वहीं भाठागांव एनीकट के पास बनाए गए चेंबर में कचरा जाम हो रहा है और गंदा पानी नाले में जाकर मिल रहा है। भाठागांव की ओर से चिंगरी नाले के पानी को जोड़ने की प्रक्रिया फरवरी तक, जबकि अटारी सहित अन्य क्षेत्रों की पाइपलाइन अगले महीने तक जोड़कर प्लांट की भी शुरुआत करने का दावा किया जा रहा है।

Share