October 7, 2024

गाड़ी खाली कर घर जा रहा था, चोर समझ लोग वाहन से घसीटने लगे

इंदौर । इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में जिन नाबालिगों पर चोरी का इल्जाम लगाया, उन्होंने पुलिस को बयान दिए हैं। एक नाबालिग ने कहा कि वह गाड़ी खाली कर घर जा रहा था, लोगों ने चोर समझ उसे पकड़ा और रस्सी से बांध गाड़ी से घसीट दिया। एक नाबालिग चोइथराम सब्जी मंडी में गाड़ी खाली करने (हम्माली) करने का काम करता है। दूसरा आलू-प्याज बीनने का काम करता है। लोगों ने उन पर चोरी का आरोप लगाया और रस्सी से बांध कर वाहन से घसीट दिया। पुलिस ने एक आरोपित सुनील वर्मा पर तो केस दर्ज कर लिया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित चोइथराम सब्जी मंडी में शुक्रवार को अहीरखेड़ी (मल्टी) निवासी 13 और 17 वर्षीय बच्चों के साथ यह घटना हुई थी। गेट नंबर-2 के समीप दोनों बच्चों को काटकूट (बड़वाह) निवासी अजय, शांतिलाल और सुनील वर्मा आदि ने चोर समझ कर पकड़ लिया। उनसे 10 हजार रुपये मांगे और जमकर पीटा। बाद में दोनों को रस्सी से बांध कर पिकअप वाहन से घसीटते हुए ले गए। इस मामले में पुलिस ने सुनील वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बच्चों ने बयान में बताया कि एक हम्माली (17 वर्षीय) और दूसरा आलू प्याज बीनने (13 वर्षीय) का काम करता है। उन पर चोरी का इल्जाम लगा कर इतना पीटा की बेहोश हो गए।

Share