October 7, 2024

50 अव्वल इंजीनियरिंग छात्राओं को मिलेगा MANIT में दो सेमेस्टर पढ़ने का अवसर

भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कालेजों की अव्वल 50 छात्राओं को मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमएएनआइटी) भोपाल में दो सेमेस्टर की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। प्रदेशभर से ऐसी 50 छात्राओं का तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के आधार पर चयन किया जाएगा। इनकी अंतिम वर्ष की पढ़ाई मैनिट भोपाल में कराई जाएगी। इसी तरह मैनिट के चुनींदा विद्यार्थियों को आइआइटी दिल्ली में पढ़ने का अवसर भी मिलेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आइएएस मनु श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने और बेहतर टेक्नोक्रेट तैयार करने के उद्देश्य से यह नवाचार किया है।

Share