October 7, 2024

अब चार साल का होगा स्नातक और हिंदी माध्यम में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होते ही छत्तीसगढ़ में शिक्षा में सुधारों की मुहिम तेज हो चुकी है। स्कूली शिक्षा में पहली बार प्री स्कूल का सरकारी पाठ्यक्रम स्कूलों तक पहुंचेगा। वहीं उच्च शिक्षा में तीन वर्ष की बजाय चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला मिलेगा। तकनीकी शिक्षा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़ी 25 से अधिक सिफारिशों को तेजी से लागू करने में शिक्षा विभाग जुट गया है। नए शिक्षा सत्र 2023-24 से ये बदलाव दिखेंगे। एनईपी के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 300 सिफारिशों को चिन्हित किया था।

Share