October 6, 2024

शिप्रा नदी में मिला शहर के नालों का लाखों गैलन गंदा पानी

उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में रविवार सुबह रुद्रसागर क्षेत्र के नालों का लाखों गैलन पानी मिल गया। इससे शिप्रा (Shipra River Ujjain) का पानी और अधिक दूषित हो गया। नजारा देख श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई। रामघाट, सुनहरी घाट और चक्रतीर्थ घाट पर लोगों का दुर्गंध की वजह से श्वास लेना तक मुश्किल हुआ। नदी के हाथ जोड़ कई लोगों ने नदी में नहान करने से किनारा तक कर लिया। इधर ओवरफ्लो हुए चेंबर के नगर निगम से संबद्ध लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अफसर ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट कंपनी ने वर्षों पुरानी सीवरेज लाइन फोड़ दी। इससे रुद्रसागर क्षेत्र के नालों का सारा गंदा पानी सीधे शिप्रा में मिला। पाइप लाइन की मरम्मत करा रहे हैं।

Share