October 6, 2024

शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग

मुंबई । अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढ़ने से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.69 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत उछलकर 73,663.72 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ।

Share