October 7, 2024

आईसीसी अभियोजक ने की नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की मांग

तेहरान। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के एक अभियोक्ता ने प्री-ट्रायल चैंबर से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया है। मेहर समाचार एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि अभियोक्ता ने दलील दी कि गिरफ्तारी वारंट यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं कि वे जांच या अदालती कार्यवाही में बाधा न डालें या कथित अपराधों और/या अन्य इटली से संविधि अपराधों को जारी रखने से न रोकें। एजेंसी के अनुसार श्री करीम खान ने सोमवार को इस संबंध में आईसीसी अपील की। श्री करीम ने मई में कहा था कि अदालत से युद्ध अपराध करने के आरोप में श्री नेतन्याहू और श्री गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग की जा रही है।

Share