October 7, 2024

AC Milan बेचा जाएगा रेडबर्ड को, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

इटली की टॉप फुटबॉल लीग सिरी ए के चैंपियन एसी मिलान को अमेरिका की निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को एक अरब 30 करोड़ डॉलर (करीब 1077 करोड़ रुपये) में बेचने की तैयारी है और दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं। मिलान ने बुधवार को कहा कि रेडबर्ड के साथी अमेरिकी कंपनी इलियट मैनेजमेंट से इटली के इस क्लब की खरीद को सितंबर तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

रेडबर्ड के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर गैरी कार्डिनेल ने कहा, ‘एसी मिलान के शानदार इतिहास का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और क्लब के अगले चैप्टर में भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं जो इटली, यूरोपीय और वर्ल्ड फुटबॉल के टॉप पर अपने सही स्थान पर लौट रहा है।’

मिलान ने पिछले महीने 11 साल में अपना पहला सिरी ए खिताब जीता था। रेडबर्ड की फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप में भी हिस्सेदारी है, जिसके पास इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल की ओनरशिप है।

Share